भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित की सेना ने कीवी आर्मी को 5 विकेट से पटखनी दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली.
भारत की जीत के साथ इस टीम में कुछ कमियां भी खुलकर सामने आई हैं. कुछ इंडियन बॉलर्स बेहद महंगे साबित हुए जिनमें से एक हैं मोहम्मद सिराज उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में 9.75 की इकॉनमी रेट से 39 रन लुटाए और 1 विकेट हासिल किया. उन्होंने भारतीय मूल के कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) को क्लीन बोल्ड किया.
रोहित शर्मा नहीं चाहेंगे कि रांची में होने वाले टी-20 इंटरनेशनल मैच में कोई गेंदबाज ज्यादा रन लुटाए, ऐसे में ‘हिटमैन’ कुछ यंग फास्ट बॉलर्स को आजमाएं. ऐसे में 2 खिलाड़ियों का नाम मोहम्मद सिराज के रिप्लेसमेंट के तौर पर सामने आ रहा है.
ये 2 प्लेयर्स करेंगे सिराज को रिप्लेस!
भारतीय दिग्गज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने हर्षल पटेल (Harshal Patel) को मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की सलाह दी है. हालांकि कार्तिक का मानना है कि आवेश खान (Avesh Khan) भी अपने टॉप फॉर्म में हैं ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए ये चुनाव करना मुश्किल होगा कि दोनों में किसे मौका दिया जाएगा.
टीम इस प्रकार हो सकती हैः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रवि अश्विन, हर्षल पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार.