भारतीय क्रिकेट टीम को इन दिनों एक ऐसे ऑलराउंडर की आवश्यकता है जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों अच्छी कर सके। हार्दिक पांड्या के रूप में टीम इंडिया को ऐसा खिलाड़ी मिला था, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें एक भी मैच खेलते नहीं देखा गया है। क्योंकि पहले की तरह वो अच्छी बल्लेबाजी करने में सफल नहीं हो रहे हैं। इसी वजह से भारतीय फैंस के साथ-साथ चयनकर्ता भी अब हार्दिक का विकल्प खोजने में लगे हैं।
जब भी हार्दिक पांड्या के विकल्प की बात होती है तो उस दौरान शार्दुल ठाकुर और वेंकटेश अय्यर का नाम लिया जाता है, क्योंकि लोगों की नजर में फिलहाल यही दोनों खिलाड़ी है। लेकिन इसके अलावे भी भारत के पास एक ऐसा ऑलराउंडर है जो शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखता है। वेंकटेश अय्यर तूफानी पारी खेल सकता है, लेकिन गेंदबाजी में उनके पास अधिक गति नहीं है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो हार्दिक से भी बड़े-बड़े छक्के लगाता है तथा गेंदबाजी में 140 की रफ़्तार से गेंद डालता है तो चलिए अब हम उस खिलाड़ी के बारे में बात करते हैं।
भारतीय टीम में यह खिलाड़ी लेगा हार्दिक की जगह
हम जिस भारतीय खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं उसका नाम राजवर्धन हंगरगेकर है जो अच्छी गेंदबाजी के साथ-साथ विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। राजवर्धन की आयु इस समय मात्र 19 वर्ष है जो इन दिनों अंडर-19 विश्व कप खेल रहा है। इन दिनों भारत के लिए उन्हें गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जा रहा है, इसी वजह से राजवर्धन ने सबका ध्यान अपनी तरह खींचा है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में 19 जनवरी को भारत और आयरलैंड के बीच एक मुकाबला खेला गया था, जिसमे राजवर्धन हंगरगेकर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 17 गेंदों पर नॉट आउट 39 रन ठोक दिए थे। उस दौरान हैरान करने वाली बात यह थी कि राजवर्धन ने सिर्फ एक चौका लगाया था और 5 बड़े-बड़े छक्के जड़ दिए थे। उसके बाद गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7 ओवर में 2 मेडन रखते हुए मात्र 17 रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किया था। बता दें कि राजवर्धन 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज गेंद भी फेंकता है, इस वजह से आईपीएल 2022 की नीलामी में उन्हें मोटी रकम मिल सकती है। अगर वहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो फिर वो टीम इंडिया में जगह बना सकता है।