चेन्नई चौथी बार बनी चैम्पियन, धोनी-ऋतुराज ने रचा इतिहास, पहली बार IPL में बने ये 10 अद्भुत रिकॉर्ड – The Focus Hindi

चेन्नई चौथी बार बनी चैम्पियन, धोनी-ऋतुराज ने रचा इतिहास, पहली बार IPL में बने ये 10 अद्भुत रिकॉर्ड

आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर चौथी बार खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस आखिरी और निर्णायक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. सीएसके ने बल्लबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 192 रन बनाए.

सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस ने तूफानी बल्लेबाजी करत हुए 59 गेंदो पर 86 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होने गायकवड़ के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 49 गेंदो पर 61 रन जोड़े.

डुप्लेसिस ने अपनी 86 रन की पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं ऋतुराज ने 3 चौके और 1 छक्की की मदद से 32 रन बनाए. इसके अलावा रोबिन उथप्पा ने 3 छक्के लगाकर 31 रन की ठोके. वहीं मोईन अली 20 गेंदो पर 3 छक्को और 2 चौको की मदद से 37 रन बनाकर नाबाद लौटे.

केकेआर की तरफ से सुनील नारायण ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए वहीं एक विकेट आखिरी ओवर में शिवम मावी को मिला.

इसके जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी. टीम की शुरूआत सधी हुई रही. वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 64 गेंदो पर 91 रन जोड़े. अय्यर ने 32 गेदों पर 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 50 रन और गिल ने 43 गेंदो पर 51 रन बनाए.

इसके अलावा मध्यक्रम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ छु पाने में नाकाम रहा. टीम ने अगली 35 गेंदो में 34 रन के अंदर अपने 8 विकेट गवां दिए. आखिर में फॉर्ग्यूस ने 18 और मावी ने 20 रन का योगदान दिया.

सीएसके की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट लिए. दो-दो विकेट हेजलवुड और रविंद्र जडेजा को मिले. इसके अलावा एक-एक विकेट ब्रावो और चाहर को मिला.

मैच में बने ये  रिकॉर्ड
1- महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास के ऐसे इकलौते कप्तान बन गए हैं. जिन्होने 10 बार फाइनल मैच खेला है.

2- धोनी 40 की उम्र में खिताब जीतने वाले आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होने इस मामले में सचिन को पछाड़ दिया.

3- एमएस धोनी 300 टी20 मैच में कप्तान करने वाले विश्व के पहले कप्तान बन गए हैं. इस मामले में दूसरे स्थान पर डेरेन सैमी (208 मैच) हैं.

4 आईपीएल ट्रॉफी, 2 चैंम्पियन लीग ट्रॉफी, 2 एशिया कप, एक टी20 विश्वकप, एक वनडे विश्वकप और एक चैम्पियन ट्रॉफी समेत धोनी कुल 11 बड़े इवेंट जीतने वाले इकलौते कप्तान बन गए हैं.

5- ऋतुराज गायकवड़ के नाम 16 मैचों में 635 रन बनाए. जिसके साथ वही वह आईपीएल के इतिहास में सीएसके की तरफ से एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं.

6- ऋतुराज गायकवड़ चेन्नई सुपरकिंग्स के ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिसने पर्पल कैप अपने नाम किया है.

7- आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब दो बल्लेबाजों के बीच पर्पल कैप के लिए कांटे की टक्कर रही. फाफ डुप्लेसिस 633 रन बनाकर ऋतुराज (635) से दो रन दूर रह गए.

8- आईपीएल में यह तीसरा मौका है जब पूरे सीजन में किसी टीम के दो बल्लबाजों ने 600 से अधिक का स्कोर किया है. इससे पहले 2013 में आरसीबी के क्रिस गेल (708) व विराट कोहली (634) और 2016 में कोहली (973) व डीविलियर्स (633) ने यह कारनामा किया था.

9- गायकवाड़ सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने यह रिकॉर्ड 24 साल की उम्र में हासिल किया. उनसे पहले ये कीर्तिमान पंजाब किंग्स के पूर्व सलामी बल्लेबाज शॉन मार्श (25 साल) के नाम पर दर्ज था.

10- रवींद्र जडेजा का यह 200वां और फाफ डुप्लेसिस का यह 100वां IPL मैच रहा. वहीं धोनी और मॉर्गन दोनो का यह 347वां टी20 मैच था.

Leave a Comment