एशिया कप रोहित शर्मा के लिए अच्छा नही गया था, भारतीय टीम को सुपर 4 से ही बाहर होना पड़ा, ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी पर गाज गिर सकती है. भारत 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय मैच खेलेगा।
अफ्रीका के खिलाफ टीम की कप्तनी शिखर धवन के हाथ में जा सकती है एक दिवसीय मैच के लिए धवन को कप्तान बनाया जा सकता है। टी20 विश्वकप खेलने के लिए जाने वाले खिलाड़ियों को आराम देने के लिए बोर्ड ये फैसला ले सकती है। 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ICC T20 वर्ल्ड के आठवे सीजन का आयोजन होने वाला है।
शिखर धवन पहले भी कई मौके पर भारतीय टीम के कप्पितान रह चुके है पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उन्हें वनडे और टी20 टीम की कप्तानी दे गई थी। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी धवन ने अपनी कप्तानी में शानदार जीत दिलाई। जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्हें भारत का कप्तान बनाया गया था, लेकिन बाद में लोकेश राहुल फिट हो गए और धवन की जगह राहुल की भारतीय टीम की कमान सौंप दी गई।