इरफान पठान व युसूफ पठान में किसके पास है सबसे ज्यादा धन-दौलत, सच जानकर आपका माथा ठनक जाएगा – The Focus Hindi

इरफान पठान व युसूफ पठान में किसके पास है सबसे ज्यादा धन-दौलत, सच जानकर आपका माथा ठनक जाएगा

पठान बंधुओं ने काफी समय तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला.

हालांकि काफी समय टीम से बाहर रहने की वजह से दोनों ने असमय ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया. दोनों भाई अब क्रिकेट खिलाड़ियों की नई फ़ौज तैयार कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) का जन्म 17 नवंबर,1982 को गुजरात के वडोदरा में हुआ था.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज युसुफ (Yusuf Pathan) राइट हैंड बल्लेबाज और राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं. युसुफ पठान (Yusuf Pathan) क्रिकेटर इरफान पठान के बड़े भाई हैं. यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का डेब्यू टी-20 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में किया था.

पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान की नेटवर्थ $26.5 million हैं जो भारतीय करेंसी के अनुसार 196 करोड़ रुपए है. यूसुफ (Yusuf Pathan) ने एक सादे और पारिवारिक आफरीन से शादी की है. आपको बता दें युसूफ (Yusuf Pathan) की पत्नी आफरीन मुंबई में पली बढ़ी हैं लेकिन वह वड़ोदरा में फिजियोथेरेपिस्ट हैं.

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान Irfan Pathan (इरफ़ान पठान) भारत के एक बेहतरीन आल राउंडर रहे. इरफान पठान Irfan Pathan (इरफ़ान पठान) ने अपने करियर में कुल 173 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमे 301 विकेट लेने के साथ साथ 2821 रन भी बनाये हैं.

इरफ़ान पठान Irfan Pathan (इरफ़ान पठान)काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर रहे जिसके चलते अंततः इरफान पठान Irfan Pathan (इरफ़ान पठान)ने 4 जनवरी 2020 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा ले लिया.

इरफान पठान ने इशारों ही इशारों में कहा- सोसाइटी में मुसलमानों को घर न देना  भी नस्लवाद-Irfan Panthan tweets Not allowing to buy a home in a society  just because u haveटीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान Irfan Pathan (इरफ़ान पठान) की नेट वर्थ 51 करोड़ रुपए है.

Leave a Comment