अब मचेगा गदर, IPL के दूसरे फेज का पूरा कार्यक्रम हुआ घोषित, जानें कब व कहाँ खेले जायेंगे मैच
बीसीसीआई ने आईपीएल के दूसरे चरण का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है.
इसी साल मई में कोरोना के कारण आईपीएल रद्द करना पड़ा था. अब 19 सितंबर से इसकी फिर से शुरुआत होगी. दूसरे फेज में पहला मुकाबला मुंबई और चेन्नई के बीच होगा. बीसीसीआई ने ऐलान किया है कि फाइनल मैच 15 अक्टूबर को होगा.
सभी भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड से सीधे UAE पहुंचेंगे और आईपीएल खेलेंगे. इसके बाद भारत समेत सभी देशों को UAE में ही टी 20 विश्वकप भी खेलना है. BCCI सचिव जय शाह ने संयूक्त अरब अमीरात के संस्कृति मंत्री से मुलाकात करके आईपीएल आयोजन की जानकारी दी थी.
साल 2020 में भी आईपीएल का आयोजन यहीं हुआ था और मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की थी. आईपीएल 2021 के स्थगित होने तक दिल्ली कैपिटल्स आठ मैचों में छह जीत के साथ पहले स्थान पर है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स पांच मैचों में जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है.
विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी पांच मैचों में जीत के साथ तीसरे स्थान पर है. माना जा रहा है कि आईपीएल के दूसरे चरण में दिल्ली की ओर से नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर वापसी कर सकते हैं. आप सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉट स्टार पर देख सकेंगे.
पहला क्वालीफायर – 10 अक्टूबर
एलिमिनेटर- 11 अक्टूबर
दूसरा क्वालीफायर- 13 अक्टूबर
फाइनल- 15 अक्टूबर